अवैध शराब परिवहन के आरोपी को तिल्दा आबकारी टीम ने किया गिरफ्तार

Rajendra Sahu
3 Min Read

रायपुर : रायपुर आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा है। ताबड़तोड़ कार्यवाही। जिसके तहत कुल जप्त मदिरा – 45.540 बल्क लीटर देशी मदिरा मशाला, कुल बाजार मूल्य-27830/-रूपये, जप्त किया गया है। उक्त शराब परिवहन में प्रयुक्त, दो मोटरसाइकिल जप्त CG 04 NY 1763, CG 04 PM 7789
कुल कीमत 135000 मूल्य का बताया गया है।

IMG 20240321 WA0017

ज्ञात हो कि रायपुर जिला के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार समस्त रायपुर जिले में विशेष कार्यवाही किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता मैडम, कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश के तारतम्य में दिनांक 19.03.2024 को गश्त के दौरान। आबकारी टीम वृत्त तिल्दा नेवरा, वृत्त खरोरा की संयुक्त टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की गई। जिसमे आबकारी विभाग टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान। दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा प्रीति कुशवाहा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी तिल्दा के द्वारा एक सेल्समैन मोहन बघेल को सेवा से पृथक भी कर दिया गया है। जिसमें दुकान प्रभारी दिलीप प्रजापति के द्वारा ऐसा बोला गया कि आबकारी तिल्दा एकमात्र सिपाही और सीमित संसाधन, नेवरा दुकान की जिला कंट्रोल रूम से दूरी के बावजूद हम आम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। और आगे कार्य करते रहेंगे। इस प्रकार की जानकारी देते हुए। कहा कि आगे इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी।

गौरतलब हो कि इस मामले मुख्य रूप से आरोपी का नाम इस प्रकार से है ।जिसमे क्रमशः दारासिंह जोशी, ग्राम- नेवरा, थाना-तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर से 35 पाव देसी मदिरा शराब कुल कीमत 3850₹ जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 207 / 24 दर्ज किया गया। साथ ही साथ वहीं दूसरा आरोपी रवि डांडेकर नेवरा तिल्दा रोड वार्ड क्रमांक 6 धान मंडी के सामने ग्राम नेवरा, थाना- तिल्दा, जिला रायपुर से 103 पाव देसी मदिरा मसाला शराब की कीमत 11330₹ शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन गाड़ी नंबर सीजी 04 ny1763 जिसकी कुल कीमत 65000₹ जिसे आबकारी एक्ट 34 (2)के अंतर्गत अपराध क्रमांक208/24 के अंतर्गत कार्रवाई किया गया। साथ ही साथ छापामार कार्यवाही करते हुए धनेश्वर, गुरमुख सतनामी को 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 196/24 गिरफ्तार करते हुए। आगे की कार्यवाही की गई है।

बता दे कि इसके साथ ही साथ कंपोजिट दुकान नेवरा में सेल्समेन हरीश बंजारे के विरुद्ध अधिक मूल्य पर शराब बेची जाने का मामला भी सामने आया था। जिसमें प्रकरण कायम किया गया। और आबकारी अधिकारी के द्वारा ऐसा बोला गया। कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होती है। तो टोल फ्री नंबर पर (14405) शिकायत दर्ज करें कार्यवाही जरूर होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *