महावीर जयंती सभी धर्मों ने मनाये : नया सवेरा जनकल्याण समिति ने दी सेवा
रायपुर : ” अहिंसा परमो धर्म “
इस मुख्य लाईन को अगर कोई सच्चे दिल से मानते व अपने समाज संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुये। इनके साध्वीय संत लोगो की जो तपस्या, त्याग भावना अपने इष्ट देव के प्रति समर्पित है। यह भाव ही और समाजो से अलग व प्रेरणा दायक बनाता है। अयसा ही महान यह जैन समाज है ।
बता दे कि कल 21 अप्रैल को श्री महावीर जंयती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर स्थित। दादाबाडी जैन तीर्थ स्थल महावीर मंदिर के 100 साल से ज्यादा का इतिहास अपने मे समेटे हुये है। जिसका जीर्वोधार अभी हाल ही के समय पर अपने ऐतिहासिक गौरव पूर्ण वातावरण मे पूर्ण किये। इस दार्शनिक, रमणीक, प्राचीन, धार्मिक, मंदिर की नकासी देखते ही बनता। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जनकल्याण सेवा समिति रायपुर के श्री राजेन्द्र साहू, हेमन्त सेठिया के साथ प्रदेश व शहर के सैकडो ने भी शामिल होकर महावीर भगवान का प्राकट्य दर्शन का अवसर प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि इस जंयती के उपलक्ष्य मे विशाल जुलूस रायपुर के मुख्य मार्गो से होते हुए। एम जी रोड स्थित दादाबाडी तीर्थ स्थल पर समाप्ति के साथ विशाल भंडारे मे विविध खाद्य व्यंजनों के साथ फल फ्रूट व मिठाई का समावेश कर भव्य सफल आयोजन किये ।
वही इस अवसर पर नया सवेरा के सदस्य के आलावा बहुत से लोग इस जयंती पर्व पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनमे हेमन्त सेठिया, महावीर गोलछा,अशोक पगारिया (मुख्य फ्रूट स्टाल संचालक), सिपुल सेढिया,हरख मालू,श्रीमती सुधा हेमन्त सेढिया,आदि। इसके अलावा श्री राजेन्द्र साहू व कृपाराम साहू भी इस शुभ अवसर पर शामिल होनेकर। यहां भंडारे के स्टाल पर फल वितरण मे सहयोग प्रदान किया ।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में नया सवेरा संगठन के तरफ से फल आदि वितरण किया गया। जिसमे तरबूज, आम, खरबूजा, अगूर,आदि शामिल थे ।हजारो की संख्या मे श्रध्दालु लोग इस महा प्रसादी भोजन का आनन्द उठाये ।
इस अवसर पर नया सवेरा के अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू ,लीना साव,गायत्री सुरजीत साहू ,शोमा भटटर, सविता यदु,सोनिया साहू,किरण साहू , निर्मला साहू के साथ श्री सुरजीत साहू ,सुशील साहू ,गिरिश साटोने तेली ,राजा निर्मलकर,चेतन साहू ,दिनेश साहू ,अमित गुप्ता ,नीटू गुप्ता ,सेवक भाई,शशी बजाज,राजा भाई टी एस,सोहित साहू , आदि सदस्यो का सहयोग मिला । हमारा संगठन सर्व समाज की परिभाषा को रेखाकिंत करते हुये। हर उस संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुये। जनहित व समाजकल्याण के कार्यो को अंजाम देने की कोशिश मे लगातार कार्यो को करते चले आ रहे है ।
इसमे सभी समाज प्रेमियो, संगठन के सदस्यो का साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी साथियो के सहयोग व साथ से सम्भव होता आरहा है। क्यो न ह हमारा उद्देश सर्व समाज के साथ समाज सगठन के अच्छे कार्यो मे सहयोग करना है । यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू सदस्य नया सवेरा जन-कल्याण समिति छत्तीसगढ रायपुर ने दिया।