आत्मानंद इंग्लिश मीडियम रायखेड़ा में प्रवेश प्रारंभ
खरोरा : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समीपस्थ क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा(सेजेस) में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
आवेदन की तारीख 10 अप्रैल 2024 से 5 मई 2024 तक है। जिसका लॉटरी 6 मई 2024 से 10 मई 2024 तक निकाला जाएगा। तत्पश्चात प्रवेश की प्रक्रिया 11 मई 2024 से 15 मई 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रवेश लेना होगा। प्रवेश न लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों का प्रवेश सुनिश्चित होगा । प्रभारी प्राचार्य जी. के. वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा एक में 50 , कक्षा दो में 2, कक्षा तीन में 26 , कक्षा चार में 32, कक्षा पांच में 42, कक्षा छः में 40, कक्षा सात में 37, कक्षा आठ में 45, कक्षा नवमी में 45 , कक्षा दसवीं में 47 , कक्षा ग्यारहवीं मैथ्स 20, बायोलॉजी 20 ,कॉमर्स 20, कक्षा बारहवी मैथ्स 20, बायोलॉजी 20 ,कॉमर्स से 20 सीटों पर प्रवेश प्रारंभ है। ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक में जाकर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
https://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx
संबंधित विद्यार्थी /पालक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं आवेदन जमा करने की तारीख 10 अप्रैल से 2024 से 5 मई 2024 तक है।