आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव से अब तक 19 बच्चों का नवोदय में चयन
तिल्दा नेवरा : डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें प्रतीक हरबंस पिता उत्तम हरबंस का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत 7 वर्षों में अब तक 19 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय माना रायपुर हेतु चयन हुआ है।
स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा ,राजप्रधान श्री ठाकुर राम वर्मा ,डॉक्टर खूबचंद बघेल शिक्षण समिति के अध्यक्ष के. के. नायक, केंद्रीय युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप, संतराम वर्मा (अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव) , मनीष कुमार वर्मा सरपंच, टी. पी. शर्मा , जितेंद्र वर्मा, टी आर वर्मा, मूलचंद वर्मा, भारतद्वाज वर्मा, केवरा वर्मा, सरिता वर्मा ,विद्या वर्मा,सरस्वती वर्मा ,संतोषी वर्मा, दीप्ति ,चंपा ,रुचिका, संजय निर्मलकर सहित अदानी फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यापीठ के शिक्षक शिक्षिकाओं का भी को बधाई प्रेषित किए हैं।