बाबा दरबार धनोरा में गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमडी भीड़
दुर्ग(जयराम धीवर) : बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर रविवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही। सुबह 10 बजे से गुरु पुजन हवन शान्ति पाठ किया गया फिर 11 बजे से श्रद्धा सुमन मानस परिवार उतई के द्वारा मानस गान, 2 बजे से सिया की राम संगीतमय भजन मंडली खट्टी अभनपुर गायिका मालती निषाद के मण्डली द्वारा भजन कीर्तन गाया गया जिनको सुनकर सभी भक्तगण नाचने एवं झुमने लगे सभी के दिल जीत लिया।
तत्पश्चात कनक सिया मानस परिवार कटंगी गन्डई के छोटी सी 8 वर्षीय बालिका के द्वारा भजन गाकर सभी भक्तों को मंत्र मुगध कर दिया। भोलेनाथ के एवं राम जी के गीत गाकर सुनाया गया एवं गुरु शिष्य के बारे में प्रकाश डाला गया। चतुर्थ ओम आदित्य मानस परिवार संतोष ढी़मर विनीता ढी़मर ख्याति मंडली के द्वारा रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक कथा रसपान कराया गया एवं गीत से भक्तो के मन को गुद गुदाया। सभी मंडलीयो के कथा एवं गीत सुनकर सभी भक्तगण झूम उठे एवं इसी बीच बहुत से अतिथियों का आगमन हुआ और दरबार के भक्तो के द्वारा श्रीफल शाल एवं मेमोंटो देकर स्वागत किया गया।
इस आयोजन में एक से बढ़कर एक कलाकारो ने भाग लिया साथ ही साथ लगभग 5000 भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी, नंद पंडा, राजु यादव, विनोद साहू, गुलाब साहू , मनसुखा साहू , रूपलाई साहू , चंद्रकांत कोसरे, कुंजलाल साहू आदि उपस्थित थे।