महेन्द्र साहू ने क्रिकेट प्रति. में कुंदरू के विजयी टीम को मुख्य अतिथि बन किया सम्मानित
बैकुंठ : समीपस्थ ग्राम पंचायत – कुंदरु ( अल्ट्राटेक बैकुंठ ) में
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता कप का आयोजन किया गया था। जिसका कल फायनल मैच खेला गया। कुंदरू के इस क्रिकेट मैच के आयोजन व फ़ाइनल मैच में मुख्यअतिथि के रूप में सुप्रसिध्द समाजसेवी, पुर्व विधायक प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए आगामी चुनाव हेतु प्रयासरत गायत्री परिवार के महेन्द्र कुमार साहू, व कुंदरू के धाकड़, ऊर्जावान, जन जन के चहेते, उपसरपंच यशवंत वर्मा शामिल हुए।
बता दे कि यहां के इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले व समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह के कार्यक्रम मे विजयी होने वाले टीम को प्रथम पुरस्कार – 7000 /- रू, जो कि उप सरपंच श्री यशवंत वर्मा जी द्वारा व मोमेंटो समाजसेवी श्री महेंद्र साहू जी द्वारा प्रदत्त किया गया। वही द्वितीय पुरस्कार – 4000 /- व मोमेंटो समाजसेवी श्री महेंद्र साहू जी द्वारा प्रदत्त किया गया।
ज्ञात हो कि विजेता और उपविजेता टीम ग्राम कुंदरु रहा। इस अवसर पर सभी युवा खिलाड़ियों को श्री महेंद्र साहू जी ( पूर्व विधायक प्रत्याशी ) के हाथो से मोमेंटो द्वारा उनके शानदार प्रतिभा के लिए सम्मानित करने के साथ सभी को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी कीये कर।
ग्राम पंचायत कुंदरू के इस क्रिकेट टूर्नामेंट फ़ाइनल व समापन के इस अवसर पर संजू कुमार गौतम,
राकेश वर्मा , मनोज निर्मलकर , यशवंत यादव , किशन पटेल , दीपक वर्मा , अमन ध्रुव , समेत गाँव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें | सभी ने सबके अपना चहेते, जन जन, गांव गांव मे लोकप्रिय है। श्री महेंद्र साहू ,समाजसेवी
पूर्व विधायक प्रत्याशी बलौदाबाज़ार विधानसभा | का आभार व्यक्त किया।