Latest News

चोरी के लोहे की जानकारी पर खबर बनाने गए महिला पत्रकार व साथियों से कबाडीयो ने कीया हमला

रायपुर (मनोज शुक्ला) : राजधानी में कबाड़ियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि अब पत्रकारों के साथ मारपीट कर रहें है। बीते दिनों सूरजपुर में कबाड़ियों द्वारा पुलिस कर्मी की पत्नी और बच्ची की निर्दयता से हत्या कर दी गई थी। उसके बाद भी कबाड़ियों के प्रति पुलिस की मेहरबानियां खुलेआम देखने को मिल रही है। राजधानी पुलिस कबाड़ियों की वकील बनी फिर रही है। आप को बता दें राजधानी में अवैध लोहे का कारोबार कबाड़ियों द्वारा धड़ल्ले से खुलेआम किया जा रहा है। जिसको लेकर पत्रकार खबर बनाने जा रहें थे। तो कबाड़ियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट किया जा गया। वही महिला पत्रकार को भी नहीं बक्शा जा रहा है।

IMG 20241021 WA0000

बता दे कि इस मामले में पत्रकार थाने में रिपोर्ट कराने गये। तो थाना प्रभारी द्वारा सेटलमेंट की बात की गई। जिसे लेकर पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला। थाना प्रभारी के इस रवैये को लेकर पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। आज इसी मामले को लेकर राजधानी के उरला थाना का घेराव पत्रकारों द्वारा किया गया ।

IMG 20241021 WA0001

पत्रकारों की तीन सूत्रीय मांग:

01 – महिला पत्रकार पर हमला जैसे गंभीर मामले में थाना प्रभारी द्वारा fir नहीं लिखे जाने,उल्टे सेटलमेंट की बात करने को लेकर कार्यवाही ना होने की वजह से सारे साक्ष्य को नष्ट किया जा सकता है, इसलिए थाना प्रभारी को निलंबित कर थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाए।

02 – अवैध कबाड़ व्यवसायी के समस्त ठिकानों पर छापे-मार कार्रवाई करते हुए सील कर सभी दोषियों को गिरफ्तार व कठोर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। साथ यार्ड से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच हो।

03 – सच्ची घटना पर आधारित अविलंब वीडियो मे दिख रहे सभी अपराधियों जिनके द्वारा मारपीट की मोबाइल छिना समस्त अपराध पर FIR दर्ज करें ।

IMG 20241021 WA0002
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *