मंत्री टंकराम हथबंद तिरंगा रैली व वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हो कीये कई विकास कार्यों की घोषणा
सिमगा: समीपस्थ ब्लाक के ग्राम हथबंध में गुरूवार को सरकारी स्कूल में एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षा रोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सम्मलित हुए। जहां उनके सा अनेको के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर स्कूल परिसर में 20 पौधे लगाएं गए। जिसका शुभारंभ माननीय श्री टंकराम वर्मा जी ने किया।
बता दे कि मंत्री टंकराम वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमन समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिक से निजात पाना है। साथ ही भविष्य को सुरक्षित रखना है। इस दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील भी की है। जिससे बच्चो का पर्यावरण के प्रति जुड़ाव होगा मंत्री जी ने अपने बचपन को साझा करते हुए। कहा की सहनसीलता और संघर्ष से ही आदमी महान बनता है।
गौरतलब हो कियहां मंत्री जी ने अनेको लाखो के विकास कार्यों की सौगात भी दीये। जिसमे टंकराम वर्मा जी ने स्कूल विकास के लिए प्रार्थना मंच, आत्मा नंद स्कूल में आहता, स्कूल में महिला शौचालय के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की एवम सतनाम भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भेट कर। ग्रामीण एवँ कार्यकर्ता ने मंत्री से सतनाम परिक्षेत्र भवन में किचन सेट के लिए माननीय मंत्री महोदय द्वारा 3 लाख की घोषणा कीये। वही गडरिया समाज के लिए 6 लाख की सामुदायिक भवन की घोषणा कीये। साथ ही सौरा मोहल्ले के लिए 6 लाख की सामुदायिक भवन की घोषणा कीये।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केजू राम बघेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष आनद यादव, मोहन ढिकडे, यूवा मोर्चा अध्य्क्ष सुहैला करण वर्मा सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा ईश्वरी मारकंडे, मुकेश कश्यप, शाला विकास समिति अध्य्क्ष विद्या वर्मा, प्रधान पाठिका अखलेश्वरी शुक्ला, सविता बांधे, पंच मूलचंद टंडन ,नरेश अनंत, प्रकाश पाल,देवा देवांगन, नरेंद्र ध्रुव, ललिता जोगी , जीतू यादव , शंकर ध्रुव , राजकीरण महिलंगे, नंद साव सिमगा अनुभागीय अधिकारी अंसुल वर्मा, तहसीलदार नीलमणि दुबे, सीईओ अमित दुबे, प्रभारी बीईओ हथबंध पटवारी एम डी कोसले, ग्राम सचिव कमल साहू सहित राजस्व संबंधित कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।