उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का किये लोकार्पण
रायपुर (जयराम धीवर) : जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 23 सितम्बर को अपने कांकेर और चारामा प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किये। वे कांकेर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करे।
उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव 23 सितम्बर को सवेरे नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा कांकेर के लिए रवाना हुए । वे कांकेर में सवेरे 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी किये।तत्पश्चात वे दोपहर तीन बजे कांकेर के नरहरदेव स्कूल में बंसल न्यूज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम 4 बजे कांकेर से चारामा के लिए प्रस्थान करें। वे चारामा में शाम 4:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण के बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर जल’ प्रमाणित योजनाओं तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यों का लोकार्पण किया ।
बाद उसके श्री साव शाम साढ़े पांच बजे चारामा से रायपुर के लिए रवाना हुए ।फिर वे शाम 7 बजे वापस रायपुर पहुंचें।