छत्तौद स्कूल में न्योता भोज का आयोजन SDM आशुतोष कुमार देवांगन के द्वारा किया गया
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश और सुशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में SDM तिल्दा नेवरा श्री आशुतोष कुमार देवांगन जी के द्वारा अपने स्वर्गीय नाना जी रतिराम देवांगन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक 23/9/24 को शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला ग्राम छतौद,ब्लॉक तिल्दा में आज न्यौता भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण,सीईओ जनपद पंचायत विवेक गोस्वामी,जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा, सरपंच कविता अरविंद वर्मा , ईश्वर यदु, सौरभ जैन,जनप्रतिनिधि, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, परिवारजन एवं स्कूल के अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि एसडीएम श्री देवांगन ने बचपन से अपनी पढ़ाई लिखाई अपने स्वर्गीय नाना जी के मार्गदर्शन और देखभाल में पूर्ण किया। जिनके कारण वे आज इस मुकाम पर पहुंच सके।