Latest News

12 वी पास के लिए नौकरियों का बौछार जाने किस किस मे नौकरी है

रायपुर : बढती बेरोजगारी के चलते चारो तरफ कलह मचा हुआ है। जिसे लेकर केन्द्र व राज्य सरकारें भी चिंतित रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब छत्तीसगढ़ में नौकरी का गोल्डन चांस 12वीं पास युवाओं को अवसर प्रदान कर रहे हैं।

IMG 20241001 WA0011

बता दे कि अब बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने नौकरी के अवसर खोल दिए हैं। जो की जिला पंचायत बालोद में जिला और जनपद स्तर पर कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। वही सरगुजा जिला पंचायत में भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख जान लें और जल्द से जल्द आवेदन करें। सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बीच की रखी गई है।

बालोद जिला पंचायत में जिला और जनपद स्तर पर कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद शामिल हैं. नोटिफिकेश में मांगी गई जानकारी और डिग्री के साथ 10 अक्टूबर तक आवेदकों को अपना फार्म जमा करना है। शाम पांच बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सरगुजा जिला पंचायत में भी तकनीकी सहायक कर्मचारी, विकासखंड समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड थ्री के लिए पद खाली हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों से आवेदन मंगाए गए हैं।

बालोद जिला और जनपद स्तर पर बालोद में 7 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें कुल चार विभागों में नौकरी के चांस हैं. लेखापाल के 1 पद पर भर्ती होनी है ये पद सामान्य श्रेणी के लिए है. विकासखंड समन्वयक के लिए एक पद अनारक्षित जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. तकनीकी सहायक का भी 1 पद खाली है। इस पद के लिए एक पद सामान्य श्रेणी जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 1 पद अनारक्षित है। जबकी 1 पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.सभी पदों के लिए योग्यता: सभी सात पदों के लिए जो शैक्षणिक योग्यता चाहिए में 12वीं पास, बी कॉम, बीई, बीटेक, डिप्लोमा, डिग्री मांगे गए विषयों में होना चाहिए. मांगी गई अहर्ता की जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. आवेदन पत्रों को सही तरीके से भरने के बाद उसे 10 अक्टूबर तक भेजना है। शाम पांच बजे तक आपके आवेदन पत्र संबंधित दफ्तर को मिल जाने चाहिए. देर से मिलने वाले आवेदनों पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा। आवेदन रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं. निजी डाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा। नौकरी पाने के लिए आयु सीमा:आवेदक की आयु 01-07-2024 की तारीख में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:उम्मीदवारों का चयन प्रमाण पत्रों के अंकों, अनुभव और साक्षात्कार के स्तर पर होगा. कंप्यूटर की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन भी कराया जायेगा। आवेदन फार्म कैसे भरना है यह निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से समबन्धित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद के नाम से दिनांक 10/10/2024 को शाम पांच बजे तक भेजना है।

ज्ञात हो कि सरगुजा में इन पदों पर हो रही भर्ती: सरगुजा जिला पंचायत में तकनीकी सहायक, विकासखंड समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड थ्री के पदों पर वैकेंसी निकली है. 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2024 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक शाम पांच बजे तक आवेदन विभाग को मिल जाने चाहिए। आवेदन रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाने चाहिए। पूरी जानकारी के लिए आवेदक Surguja.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 10 हजार से लेकर 20 हजार तक होगी सैलरी:जिन 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उन पदों पर सैलरी भी 10 हजार से लेकर 20 हजार तक मिलेगी. सभी पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक रखी गई है। वही
ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका। ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 520 पदों पर निकली भर्ती। अयसे बहुत से पदो पर नियुक्ति किये जा रहे हैं। सभी को बारे में आन लाइन सर्च किया जा सकता है। कहा कितने कब तक भर्ती किया जाने वाला है। यह जानकारी सुत्रो के द्वारा दिया गया है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *