सिनोधा स्कूल में स्व श्रीमती सुलोचना वैष्णो के पुण्यतिथि पर नेवता भोज कराया गया
तिल्दा नेवरा : दिनांक30.092024 को संकुल खपरीकला के PS +MS सिनोधा के बच्चों को श्री सुरेन्द्र दास वैष्णव ग्राम सिनोधा के द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व० श्रीमती सुलोचना वैष्णव की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पूर्ण न्योता भोज कराया गया ।
उक्त अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री पी० तिर्की सर HSS खपरीकला, श्री एल के जाहिरे सर, BEO तिल्दा, श्री चन्द्रकुमार वर्मा सर, BSO श्री कौशल वर्मा CAC तरपोगी, श्री कमलेश वर्मा CAC ताराशिव, श्री हिमांचल चौबे CAC तुलसी नेवरा, श्री सालिक राम वर्मा CAC खपरीकला एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बता दे कि इस कार्यक्रम में आयोजक श्री सुरेन्द्र दास वैष्णव को विद्यालय परिवार की ओर से शाल, श्रीफल एवं मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया।
अवसर पर बच्चों ने भोजन किया। वही सभी ग्रामीणों, शिक्षक की भारी उपस्थिति रही।