Latest News

प्रदेश साहू संघ ने डा आशा गुप्ता के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ साहू संघ भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा मे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संध के सहयोग से राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ट कीअध्यक्ष डॉ आशा गुप्ता दिल्ली से पधार कर दिया ।

IMG 20241001 WA0045

बता दे कि आपके मार्गदर्शन में एक भव्य स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के हजारों लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेते हुए। इस आयोजन की प्रशंसा कर इस तरह के शिविर का आयोजन का समर्थन किये ।

IMG 20241001 WA0044

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू के साथ विधायक श्री धनेंद्र साहू,विधायक श्री मोतीराम साहू,छत्तीसगढ़ साहू संध के अध्यक्ष श्री टहल सिंग साहू ,महिला अध्यक्ष श्रीमती शीलू साहू,शामिल हुए।

IMG 20241001 WA0020

इस स्वास्थ शिविर का संचालन व आयोजन डॉ विकास साहू ,डॉक्टर आकांक्षा साहू के साथ समाज के कर्मठ जूझारू समर्पित सदस्य डॉ जीवन साहू व श्री टी एल साहू के मार्गदर्शन व निशुल्क दवाई की व्यवस्था पर विशेष योगदान रहा है। वही इस स्वास्थ्य शिविर में समाज के वरिष्ठ व हर समय समाज के पीडित बीमार मरीज सदस्यो के लिए सेवारत डॉक्टर चंद्रिका साहू,डॉक्टर धीरेंद्र साव,डॉक्टर के के साहू मेकेहारा के साथ गायनोलॉजिस्ट,आंखों के डॉक्टर ,मेडिसिन डॉक्टर,दंत रोग विशेषज्ञ,आयुर्वेदिक होम्योपैथिक,डॉक्टर का सहयोग,बड चढ़कर मिला।

ज्ञात हो कि इस शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यति साहू गीतांजलि नगर साई मंदिर के सामने क्लीनिक द्वारा इस शिविर में अपनी सेवा प्रदान करते हुए। चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न पहलूओ पर चर्चा किया गया। इस शिविर में पधारे गणमान्य केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ,विधायक धनेंद्र साहू,विधायक मोती साहू,अध्यक्ष टहल सिंग साहू, छ ग प्रा महिला अध्यक्ष श्रीमती शीलू साहू , का सभी डाॅक्टरो ने स्वागत अभिन्नदन किये। साथ ही डॉक्टर आशा गुप्ता दिल्ली,डाॅक्टर चंद्रिका साहू,डॉक्टर धीरेंद्र साव ,डां के के साहू* व अन्य डॉक्टरो से विचार विमर्श करते हुए। संगठन के साथ हम स्वास्थ शिविर में कैसे समाज के साथ अन्य सर्व समाज के सदस्यों को लाभ पहुंचा सके। इस पर विकसित रूप से चर्चा की गई।

अंत मे मुख्य अतिथि व्दारा समाज से जुडे नये चिकित्सा क्षेत्र मे चयन हुये। सदस्यो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किये। तत्पश्चात सूरूचि भोजन व्यवस्था के साथ ही। इस शिविर का समापन किया गया । इन्जीनियर श्री कमल साहू जो दंत रोग विशेषज्ञ डां यति साहू के पिता के उपस्थिति मे श्री राजेन्द्र साहू व विष्णु प्रसाद साहू भी अवसर पर उपस्थित हो अपनी सेवाएं दिये। कोई भी कार्यक्रम आपसी सहयोग व सबके विचारो के आदान प्रदान से ही सफल व भव्यता रूप लेता है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *