Latest News

मंत्री ओ पी चौधरी से मीलने गये शिक्षको का बर्बता करने का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ के टर्मिनेट किये गये बी एड शिक्षिकाओं के द्वारा नोकरी की बहाली के लिए पिछले महिने भर से नवारायपुर तुता धर्ना स्थल पर बैठे हुए थे। पर सरकार की कांन मे जू तक न रेगी। इससे परेशान और हताश होकर इन प्रभावित शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से मीलने उनके बंगले पर गये। तभी सरकार के युवा कहे जाने वाले मंत्री ओ पी चौधरी के बंगले पर शिक्षकों के जन समुदाय ने अपनी समस्याओं को रखने के लिए उनके बंगले के सामने गये। पर मंत्री जी तो मीलने से रहे। शिक्षको के द्वारा यह गंभीर आरोप लगाया गया। की वहां जो हुआ वह दृश्यों को देखकर मन बेहद दुखी है।

img 20250118 wa00168572710493505746275

रीडीतो का कहना है कि युवाओं के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले “रंगे सियार” का रंग आज उतर गया है। इस क्रूर सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गए। बीएड सहायक शिक्षक आज जब अपनी मांग को लेकर अपने आप को युवा हितैषी कहने वाले। एक मंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचे तो तानाशाह सरकार की पुलिस ने उनके साथ ऐसा असहनीय दुर्व्यवहार किया।

img 20250118 wa00153569373729845220356

जहा पर सबको जबरन बसों में भरकर शिक्षकों को नवा रायपुर की सड़कों पर घुमाया गया। और उन्हें संगीन धाराओं में फँसाने की धमकी तक दी गई।

img 20250118 wa00172797610671814228615

प्रभावित शिक्षिकाओं ने शासन प्रशासन पर सवाल दागते हुए। कहा कि इस सरकार में मंत्रियों से मिलना और अपनी मांग रखना गुनाह हो गया है क्या?

img 20250118 wa00186735659612244042271
यहा के युवाओं व शिक्षिकाओं ने रोते हुए बताया कि वह अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन जांच कमेटी बनाये जाने की हवाला देते हुए। हमारी बातो का अनसुना कर दिया गया है। सबको  जबरीया भरकर बस मे नवा रायपुर के सडको पर घुमाया जा रहा है। यह शर्मशार का सरकार कर रही है।
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *