बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
धिरेन्द्र शास्त्री जी ने महाकुंभ में डुबकी लगाया, झुमे रहे विदेशी साधु
प्रयागराज (उ प्र) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ में डूबकी लगाई. प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, “मैंने सभी के साथ पवित्र डुबकी लगाई है, चाहे वह देशवासी हों, विदेशी हों, बागेश्वर धाम के लोग हों। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी देशवासियों से महाकुंभ में आने और पवित्र स्नान करने की अपील की है. बागेश्वर धाम ने महाकुंभ के आयोजन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह क्षण दोबारा मिलने वाला नहीं है इसलिए सभी एक बार तो महाकुंभ में जरूर आना चाहिए।

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा कि हर काम देश की गरीबी मिटाने के लिए थोड़े ही होता है. महाकुंभ के आयोजन पर उन्होंने कहा कि यहां आने से बीमारी दूर होती है, जो नहीं आएगा पछताएगा, देशद्रोही कहलाएगा.
हिंदू राष्ट्र के बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा…
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग हिंदुओं का भला चाहते हैं, उन्हें दीर्घायु होना चाहिए. संतों को सुरक्षित रहना चाहिए. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अद्भुत है, भव्य है क्योंकि यह कुंभ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि देश बदल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।