Latest News

तुलसी मे हाईड्रा की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौके पर मौत

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम तुलसी तिल्दा मे सी जी ढाबा के पास ही आज तकरीबन सुबह 9:30 बजे एक और दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गया।

IMG 20250131 143126 - IMG 20250131 143126
Oplus_131072

जानकारो के अनुसार मृतक अज्ञात बालक जिसका उम्र लगभग 12 साल बताया जा रहा है। वह सडक पार कर रहा था। तभी एक हाईड्रा आग्या। जिसकी चपेट में आने से बच्चे का सर चपेट मे आग्या। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा कर तिल्दा पुलिस घटना की जांच कर रही है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles