शैल महेन्द्र साहू ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.6 हेतु नामांकन भरा जिस्म शामिल हुए जनशैलाब
तिल्दा नेवरा 30 जनवरी : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने ज़िला पंचायत रायपुर क्षेत्र क्र.06 के अंतर्गत सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा अंचल मे पीछले दो साल से सेवाकर रहे हैं। जिसके तहत श्रीमती शैल महेन्द्र के द्वारा जिस गांव मे भी किसी के यहा पुत्री जन्म लेती है तब। कही किसी के घर दशगात्र हो तब, कही रामायण, भागवत, क्रिकेट प्रतियोगिता ,समाजीक आयोजन आदि मे उनके द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप मे कम से कम 1101 रूपये सहयोग स्वरूप दिया जाता रहा है। जीससे कारण क्षेत्र की जनता श्रीमती शैल महेन्द्र साहू के काम व नाम जुबां जुंबा पर है।

अवगत हो की पीछले 30 जनवरी दिन गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 6 के लिये लोकप्रिय, हृदय सम्राट, मिलनसार, सुप्रसिद्ध समाजसेवी के रूप मे अयसी प्रत्याशी
श्री मति शैल महेंद्र साहू जी द्वारा 30 जनवरी को रायपुर ज़िला पंचायत भवन में ज़िला पंचायत रायपुर क्षेत्र क्र.06 के सदस्य हेतु नामांकन फ़ार्म जमा किया गया। जिसमे क्षेत्र क्र.06 में आने वाले लगभग हर गाँव से उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता गण सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। वही जय घोष के साथ श्री मति शैल महेंद्र साहू जी ज़िंदाबाद का नारा ज़ोर सोर से गूंज रहा था। फ़ार्म जमा करने के पश्चात कार्यकर्ता गण में ख़ुशी की लहर देखने लायक़ रहीं। सभी ने हार माला और बधाई शुभकामनाओं के साथ अपने लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमति शैल महेंद्र साहू जी का स्वागत किया।

बता दे कि इस बीच श्री मति शैल महेंद्र साहू जी ने सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओ का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए। सभी को प्रणाम किया और हमेशा इसी प्रकार का प्यार और अपनापन , आशीर्वाद बनाए रखने की बात रखीं। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र साहू ने भी आप सभी के अटूट सहयोग व समर्थन के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयो से धन्यवाद ज्ञापित कर प्रणाम किया।

गौरतलब हो कि श्रीमती शैल महेन्द्र साहू भाजपा पार्टी से था। जिसमे अपनी सक्रियता के साथ पार्टी व समाजसेवी मे अग्रसर रहा। उनके द्वारा भाजपा से टीकीट की मांग किया गया ।जिसके लिए वह दो साल पहले से तैयारी कर जन जन मे अपना काम व नाम चला चुका था। लेकिन भाजपा के द्वारा दरकिनार कर उसका टिकट काट दिया गया। चूंकि वह पहले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बात पर क्षेत्र की जनता से रायशुमारी किया गया। जिसमे क्षेत्र क्रमांक 6 की गांव गांव की जनता का यह सुझाव आया कि भैय्या दीदी आप लडो हम आपके साथ हैं। इस बात का सम्मान करते हुए। श्रीमती शैल महेन्द्र साहू ने अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा। जिसका अभी से भरपुर सहयोग व समर्थन लोगो का मील रहा है।
