Crime News

सिवनी हत्या कांड के फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : पुलिस ने वर्ष 2023 में सिवनी ग्राम में हुई हत्या के मुख्य आरोपी योगेश्वर शर्मा उर्फ चंद्रशेखर (45 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज थे। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जिनकी निशानदेही पर पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी।

WhatsApp Image 2025 02 02 at 08.14.12 89e74db5 - WhatsApp Image 2025 02 02 at 08.14.12 89e74db5

पुलिस से बचने के लिए अपनाई अनोखी रणनीति

गिरफ्तारी से बचने के लिए योगेश्वर शर्मा बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। उसने अपने ठिकाने की सुरक्षा के लिए खास नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत भौंककर उसे सतर्क कर देते थे। इसके अलावा, आरोपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के आसपास रहकर एक राज्य से दूसरे राज्य में भागता रहता था, जिससे पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती बन गई थी।

इतना ही नहीं, आरोपी मृतक के परिवार को लगातार धमकियां भी दे रहा था, ताकि वे पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी न दें। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी उन्हें डराने के लिए फोन और अन्य माध्यमों से धमकी भरे संदेश भेज रहा था।

योजनाबद्ध तरीके से की गई गिरफ्तारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया।

एसडीओपी मरवाही श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी मरवाही श्री रणछोड़ सिंह सेंगर और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के ठिकाने की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी में विशेष टीम की भूमिका

इस सफल अभियान में थाना मरवाही और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तारी के दौरान निम्नलिखित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे:

थाना मरवाही से:

उपनिरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल
हेमंत पाटले
महिला आरक्षक कमलेश जगत
आरक्षक रमेश जायसवाल
आरक्षक सन्नी कोशले

साइबर सेल से:

प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी
आरक्षक राजेश शर्मा
सुरेन्द्र विश्वकर्मा
महेंद्र परस्ते
इंद्रपाल आर्मो
हर्ष गहरवार

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने इस सफल गिरफ्तारी अभियान के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में इसी तरह सख्ती से कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी रखा जाए।

इस सफलता के साथ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles