तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी पारुल गौरव अग्रवाल को बधाई देने व कार्यालय का उद्घाटन करने मंत्री टंक राम वर्मा पहुंचे। इस कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा ने सर्वप्रथम भगवान् श्री परशुराम जी को पुष्प माला पहनकर पूजा अर्चना कर कार्यालय की ओर प्रस्थान किया तथा कार्यालय के उद्घाटन में उपस्थित सभी कार्यकर्ता के बीच मंत्री टंकराम वर्मा, अनिल अग्रवाल, पारुल गौरव अग्रवाल, मनोज निषाद, मनीष शर्मा, वह सभी भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन किया ।

बता दे कि इस अवसर पर आये सभी नगर वाशियों का समान करते हुए। अनिल अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर उपस्थित श्री चंद्रकला वर्मा वह पार्षद पद पर 12 नंबर वार्ड से उपस्थित पारुल गौरव अग्रवाल को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील कीया।
इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति एकाग्रता विश्वास को हमें और आगे बढ़ाना है और नगर के विकास के लिए भारती जनता पार्टी को जितना है का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में नगर के सभी छोटे-बड़े लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और मंत्री टैंक राम वर्मा का स्वागत किया।