Chhattisgarh News

पुलवामा के वीर सपूतों को मुख्यमंत्री साय ने किया नमन

आज पुलवामा के वीर सपूतों को मुख्यमंत्री साय ने किया नमन

रायपुर : आज पुलवामा में हुये वीर शहीदों की पुण्यतिथि पर पुरे देश भर में नमन किया जा रहा है। उसी तारतम्य मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए ।भयानक आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को नमन किया।1738853791 8297125b14b80141cc97 1 - 1738853791 8297125b14b80141cc97 1

बता दे कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश उन बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। जिनकी वीरता और अदम्य साहस ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा।मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि वीर जवानों की शहादत देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है।वे देश की अस्मिता और संप्रभुता सर्वोपरि है। इसके लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों का साहस हम सभी को देशसेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए सतत तत्पर रहने वाले सभी सैनिकों को हम सादर नमन करते हैं और उनके अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles