Crime News

खरसिया : पीएम आवास के नाम पर रिश्वत लेते वन विभाग का रेंजर एसीबी के हत्थे चढ़ा

बड़ी खबर : पीएम आवास के नाम पर रिश्वत लेते वन विभाग का रेंजर एसीबी के हत्थे चढ़ा

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रायगढ़ जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र के रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भूमि उपलब्ध कराने के नाम पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।WhatsApp Image 2025 02 14 at 05.59.11 42222134 - WhatsApp Image 2025 02 14 at 05.59.11 42222134

बता दे कि यह कार्रवाई तब की गई जब ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।सरपंच बजरंग सिदार से रेंजर ने 25,000 रुपये की मांग की थी। लेकिन सरपंच ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इसकी सूचना दी। शिकायत के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और रेंजर को मदनपुर डीपो में 15,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

ज्ञात हो कि रेंजर वस्त्रकार का हाल ही में हुआ था तबादला। ताम्रध्वज वस्त्रकार को कुछ महीने पहले ही धरमजयगढ़ वन मंडल से रायगढ़ वन मंडल के खरसिया रेंज में स्थानांतरित किया गया था। नई पोस्टिंग के कुछ ही समय बाद वह भ्रष्टाचार के मामले में फंस गया।

रेस्ट हाउस बना था घूसखोरी का अड्डा :
बताया जा रहा है कि रेंजर वस्त्रकार ने खरसिया के रेस्ट हाउस में बैठकर कई लोगों से अवैध लेन-देन किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन आबंटन कराने के नाम पर गांव वालों से रिश्वत मांगने का यह पहला मामला नहीं हो सकता। एसीबी अब इससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर सकती है।

गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी। गिरफ्तारी के बाद रेंजर वस्त्रकार को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल, एसीबी उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।वन विभाग में हड़कंप, अन्य अधिकारियों की भी हो सकती है जांच। वही इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो ACB अब उन अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर सकती है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो सकते हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles