नगरीय निकाय चुनाव की गणना 15 फरवरी के लिए अधिकारियों की प्रशिक्षण संपन्न
नगरीय निकाय चुनाव की गणना 15 फरवरी के लिए अधिकारियों की प्रशिक्षण संपन्न
बिलासपुर, 13 फरवरी : नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब मतगणना की तैयारी जोरों पर है। 15 फरवरी को जिले भर में मतगणना संपन्न होगी। जिला मुख्यालय में कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में नगर निगम के मतों की गिनती की जाएगी, जबकि अन्य नगरीय निकायों में स्थानीय स्तर पर चयनित स्थलों पर गणना होगी। मतगणना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। पहला प्रशिक्षण जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना से जुड़े सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरा और अंतिम प्रशिक्षण 14 फरवरी को मतगणना स्थल पर दिया जाएगा।
बता दे कि इस कार्यक्रम में सवेरे 09 बजे से शुरू होगी मतगणना। नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डों के मतों की गणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए 76 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 70 टेबल वार्डों की गणना के लिए और 6 अतिरिक्त टेबल ज्यादा ईवीएम वाले वार्डों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा, शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाले गए ईडीसी (Election Duty Certificate) वोटों की गणना के लिए 2 अलग टेबल निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग (खुद करके सीखने की प्रक्रिया) के जरिए अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना की तकनीकी जानकारी दी गई।
अवगत यह भी हो कि मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं को समझाया, जिसमें
1. निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना
2. ईवीएम से मतगणना की व्यवस्था
3. विभिन्न प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया
4. मतगणना के दौरान सुरक्षा और नियमों का पालन
गौरतलब हो कि सबसे पहले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। अधिकारियों को स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी गई। मतगणना से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि 15 फरवरी को प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।