तिल्दा के वार्ड 3 ने भाजपा के 3 बार के प्रत्याशी को हरा निर्दलीय गोविंद लालवानी ने रचा इतिहास
तिल्दा के वार्ड 3 ने भाजपा के 3 बार के प्रत्याशी को हरा निर्दलीय गोविंद लालवानी ने रचा इतिहास
तिल्दा नेवरा : नगर पालिका परिषद चुनाव में तिल्दा नेवरा के वार्ड नं 3 मे निर्दलीय प्रत्याशी की चली आंधी में भाजपा प्रत्याशी का सूपड़ा साफ हो गया है।
बता दे कि साल 2019 में हुए चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। जो की तिल्दा नेवरा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा ने 15 वर्षों का वनवास समाप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद कुमार लालवानी (बबन) ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
गौरतलब हो कि यहां निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद कुमार लालवानी (बब्बन) ने भाजपा प्रत्याशी रवि सेन को 503वोट से मात दी है। यह अब तक की सबसे बड़ी जीत हुई है।तिल्दा नेवरा के 22 वार्डो में से यह निर्दलीय प्रत्याशी की बड़ी जीत साबित हुई है। वही बब्बन ने कहा की वार्ड की समस्यो को दूर करूँगा पानी नाली रोड साफ़ सफ़ाई एवं अन्य समस्याओं का समाधान होगा।यही कुछ अवैध कॉलोनी वाले ने नाली को बंद कर चुका है।
वही हम आपको बता दे अगस्त 2024 में 40 से अधिक मकान पूरे डूबे हुए थे।वही कुछ कच्चे मकान पानी के रुकने से गिर के टूट गये।वही बब्बन को जानकारी होते हुए कहा की मेरे वार्ड में ऐसी परेशानीयो की तत्कालिक कार्यवाही की जाएगी।