मुख्यमंत्री से तिल्दा के विजयी अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा व पार्षदों ने मंत्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में सौजन्य भेंट किये
मुख्यमंत्री से तिल्दा के विजयी अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा व पार्षदों ने मंत्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में सौजन्य भेंट किये
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड व नगरपालिका तिल्दा नेवरा मे नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। इस अवसर पर सबसे पहले छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से तिल्दा नेवरा के सभी पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा व विजयी पार्षदों के साथ बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक व छत्तीसगढ़ के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री मंत्री टंकराम वर्मा ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में सौजन्य मुलाकात कीये।
बता दे कि तिल्दा नेवरा क्षेत्र के विजयी सभी पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं नगरीय निकायों और नगर पालिकाओ में बीजेपी को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसमे रायपुर के तिल्दा नेवरा की सभी निर्वाचित पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, अपने मंत्री टंक राम वर्मा के नेतृत्व में सीएम साय से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने अपने केबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा के नेतृत्व और रणनीति की सराहा कर बधाई दिया ।
गौरतलब हो कि इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा जी ने कहा बेहतर रणनीति के साथ काम किया और भाजपा प्रत्याशी 2600 वोटो से जीत गई। मंत्री वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय और नगर पालिका चुनाव में मिली छप्पर फाड़ जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जी को देते हुए कहा कि इस बडी सफलता का प्रमुख आधार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी हैं। जिन्होंने एक साल के अंदर मोदी की गारंटी को सफलता के साथ लागू किया और जनता को यह विश्वास दिलाया कि भाजपा ही उनका विकास कर सकती है। मुख्यमंत्री जी के मिलनसार और सादगी पूर्ण व्यवहार ने भी एक विश्वास पैदा किया है कि वे जन जन के मुख्यमंत्री हैं। यही वजह रही कि पहले लोकसभा, फिर विधानसभा उप चुनाव, अब नगरीय निकाय चुनाव जीते हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में भी जीत का विश्वास दिलाया है।