Chhattisgarh News

रायपुर : मंत्री केदार कश्यप के बजट प्रस्ताव पर हुई मंत्री स्तरीय चर्चा

रायपुर : मंत्री केदार कश्यप के बजट प्रस्ताव पर हुई मंत्री स्तरीय चर्चा

रायपुर, 17 फरवरी : वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री श्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया।1739787863 7698ad5cda3fc38b29f6 - 1739787863 7698ad5cda3fc38b29f6

बता दे कि इस बजट चर्चा में अपर मुख्य सचिव द्वय श्रीमती ऋर्चा शर्मा एवं श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव श्री एस.भारतीदासन सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।1739787837 cab45455d3a24b1dc5cb - 1739787837 cab45455d3a24b1dc5cb

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles