ग्रामो मे बडे उत्साह के साथ लोग मतदान के लिए कतार में खड़े हैं चुनेंगे आज अपना मुखिया
ग्रामो मे बडे उत्साह के साथ लोग मतदान के लिए कतार में खड़े हैं चुनेंगे आज अपना मुखिया
रायपुर, 20 फरवरी : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर में आज 20 फरवरी दुसरे चरण का मतदान कार्यक्रम चलरहा है। जिसमे निर्वाचन आयोग के द्वारा पुरी पुश्तैनी व तैयारी के साथ मतदान आधिकारीयो को एक दिन पहले ही भेज दिया गया है। जिसमे बडी सुझबुझ व सक्रियता के साथ मतदान कराया जा रहा है।यहा पर तिल्दा नेवर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरोरा, किरना, छत्तौद, कुंदरू के तस्वीर सामने आया है।
बता दे कि जिले के हर मतदान केंद्रों मे सुबह 7 बजे से लोगो की भीड करता बद्ध तरीके से मतदान के लिए बडे ही उत्साह के साथ लगे हुए हैं। वही कही भीड तो कही खाली भी देखा जा रहा है। आज मतदान सुबह 7 बजे से चालु है। वह दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
गौरतलब हो कि आज पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य आदि 4 पदो के लिए मतदान कररहे है। जो कि बायलेट पेपर के माध्यम से ही मतदान किया जा रहा है। आज शाम को ही होगा प्रत्याशियों का फैसला। जो जनता के उम्मीदो पर खरा उतरेगा। वही बाजी मार पायेगे।