Political News
छत्तौद तिल्दा मे मतदाताओं मे बडी उत्साह व नये युवा मतदाताओं मे बढत देखा गया
छत्तौद तिल्दा मे मतदाताओं मे बडी उत्साह व नये युवा मतदाताओं मे बढत देखा गया
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत छत्तौद मे पंचायत चुनाव में मतदाताओं मे बडी उत्साह देखा गया ।वही नये पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या में वृद्धि देखा गया। दोपहर 3 बजे तक भी भारी संख्या में लोग कतार में खड़े रहे। यहां लेकिन मतदान अधिकारियों मे सुस्ती के साथ खां करते पाया गया। जीससे लोगों को परेशान भी सामना करना पडां।
बता दे कि ग्राम पंचायत छत्तौद मे आरक्षण के तहत अनुसुचित जन जाती (एस टी) आने से बहुत से सरपंच की सपना संजोए पहले से तैयारी कर रहे लोगो मे निराशा भी देखा गया । बात यह भी है कि यहां गोड (ध्रुव) आरक्षण के तहत एक ही परिवार के 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही बाकी पदो मे भी यहां प्रत्याशियों के लिए जीत मे महत्वपूर्ण परिणाम के रूप में ग्राम पंचायत छत्तौद की महती भूमिका रही है।