अल्ट्राटेक के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर स्थापना दिवस पर कलशयात्रा मे थिरकते उमडी भीड
अल्ट्राटेक के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर स्थापना दिवस पर कलशयात्रा मे थिरकते उमडी भीड
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यहां के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर (बडे मंदिर) का 40 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे सुबह से कलश पूजा कर कलशयात्रा डी जे के धुन मे भजनों के साथ थीरकते हुए महिलाओं की भारी भीड देखने को मिला ।जिसमे विशेषरूप अल्ट्राटेक सीमेंट सीमेंट के फैक्शनल हैड टेक्निकल श्री राजीव सिंगल जी सपत्नीक व फैक्शनल हैड एच आर श्री देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक कलशयात्रा व श्रीसत्यनारायण कथा पूजा हवन मे उपस्थित रहे।
बता दे कि यहां के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस पर सुबह कलश पूजा के बाद कलशयात्रा डी जे के धुन मे भजनों के साथ निकाली गई। जो श्री बैकुंठेश्वर मंदिर प्रांगण पर विराम दिया गया। वही मंदिर स्थापना दिवस पर श्री सत्यनारायण जी की कथा, पूजन हवन मंदिर के पुजारी पंडित श्री सुशील शर्मा जी व सहयोगी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमे एफ एस टी राजीव सिंगल जी सपत्नीक व फैक्शनल हैड एच आर देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक विराजमान रहे। वही बहुत से डी एच, एफ एच व कर्म कालोनी वासियों देवीयो सज्जनों की उप रही।
गौरतलब हो कि हवन-पूजन के बाद यहां के कालोनीयो की महिला मंडलीयो के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुति किया गया ।जिसमे लोग मनमोहक भजने व संगीत के साथ मंत्रमुग्ध होते रहे।इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हैड मैडम श्रीमती सोनिया राजेश शंकर जी के साथ श्रीमती सिगल मैडम, श्रीमती चौधरी मैडम, श्रीमती सिन्हा मैडम, श्रीमती बाशु मैडम, श्रीमती बाजपेयी मैडम आदि भी साथ में उपस्थित रही। उनके द्वारा इस वर्ष भी अयसे आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही सभी बैकुंठ सीमेंट परिवार की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं भी प्रेष की।