Political News

तिल्दा कांग्रेसियों ने SDM को EVM में बडी गड़बड़ी की शिकायत का ज्ञापन सौंपा

तिल्दा कांग्रेसियों ने SDM को EVM में बडी गड़बड़ी की शिकायत का ज्ञापन सौंपा

तिल्दा-नेवरा : स्थानीय नगरपालिका चुनाव में ईवीएम में अनियमितता के खिलाफ लगातार शिकायतों का दौर चालू है। विभिन्न वार्डों के काँग्रेस प्रत्याशियों ने पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में ईवीएम में बडी गड़बड़ी और छेड़खानी की शिकायत पीठासीन अधिकारी से करते हुए ज्ञापन सौंपा।IMG 20250225 WA0052 - IMG 20250225 WA0052

बता दे कि कि मतगणना के समय जब ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को स्टार्ट किया जाता है। तो उसमें पिछले बार खुलने की तारीख प्रदर्शित होती है। झूलेलाल वार्ड क्रमांक 13 से काँग्रेस प्रत्याशी रीतू हरिरामानी की तरफ से निर्वाचन अभिकर्ता विजय हरिरामानी ने मतगणना के समय आपत्ति दर्ज कराई। कि मशीन की सील क्षतिग्रस्त है व कंट्रोल यूनिट में मतदान की तारीख 11 फरवरी बताने की बजाय 14 फरवरी प्रदर्शित हो रही थी। इससे संदेह उत्पन्न होता है। कि यूनिट को मतगणना से एक दिन पूर्व 14 फरवरी को खोला गया है। इस पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से जवाब दे दिया गया। कि समय और तारीख की त्रुटि को त्रुटि नहीं माना जायेगा।

ज्ञात हो कि इस पर हरिरामानी ने लिखित में आपत्ति दर्ज करवाते हुए। लिखित में जवाब देने की बात कही। तो पीठासीन अधिकारी के रूप में एस डी एम ने आपत्ति स्वीकार कर लीये। मगर 10 दिन में कोई लिखित स्पष्टीकरण या जवाब नहीं दिया गया। इसी संदर्भ में हरिरामानी , वार्ड क्रमांक 9 से पवन बघेल ने पुनः लिखित आपत्ति व ज्ञापन एस डी एम को सौंपा।

गौ हो की पूर्व छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने ईवीएम में भारी अनियमितता का संदेह व्यक्त करते हुए। एस डी एम से उपरोक्त मामलों से चुनाव आयोग को अवगत कराने व संतोषजनक लिखित जवाब दिलवाने की बात कही। विजय हरिरामानी ने भी कहा कि लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया से लोगों का विश्वास खत्म न हो, इसके लिए शंकाओं का समाधान करते हुए त्रुटियों का स्पष्टीकरण दिया जाय।
ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवादास टण्डन, जिला काँग्रेस अध्यक्ष सुनील सोनी, अजितेश शर्मा, के. कृष्णमूर्ति, गजानंद वर्मा, सोनू मार्कण्डेय, राजेश कोटवानी, दिलीप देवांगन, राजेश जेठवानी, किरण बाला नायक, नानकराम छाबड़िया, नीरज राठी, जितेंद्र सेन, दिनेश सोनी, राजेश दुम्बानी, होलेराम पोर्ते, नवीन अग्रवाल, कैलाश गाँधी, अनूप रवानी, लाला शर्मा, हेमलाल साहू, पवन बघेल, नरेश मानिकपुरी, योगेन्द्र पटेल व अन्य वरिष्ठ काँग्रेसी भी उपस्थित थे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles