कोरबा में मानव या दानव अज्ञात हत्यारे से लोग दहशत मे जीने को मजबूर
कोरबा में मानव या दानव अज्ञात हत्यारे से लोग दहशत मे जीने को मजबूर
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नावापारा गांव में एक रहस्यमयी हत्यारे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। दो दिन पहले 60 वर्षीय रामसिंह कंवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई, और अब आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर पांच और लोगों की जान लेने का ऐलान कर दिया है। इन धमकियों के बाद से पूरे गांव में भय और सन्नाटे का माहौल है। लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं पुलिस इस खौफनाक गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
बता दे कि मृतक रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका—अब आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर धमकी भरा संदेश लिख दिया है। खुद को “कलयुग का कल्की अवतार” बताने वाले इस कातिल ने साफ शब्दों में लिखा है कि अगला निशाना पकरिया गांव का मोनू होगा! सिर्फ इतना ही नहीं, हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है, जिससे पूरा मामला और भी रहस्यमय बन गया है। इससे पहले भी आरोपी ने तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे, लेकिन अब उसने सीधे पांच और लोगों को मारने की चेतावनी दी है।
गौरतलब हो कि गांव में लगातार बढ़ रही इस दहशत को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। दीवारों पर लिखे धमकी भरे संदेशों की जांच की जा रही है, जिसमें “झूठ बोलना पाप है” जैसी बातें भी लिखी गई हैं। पुलिस हर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है, गांव में लगातार नजर रखी जा रही है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी जांच में जुटी हुई है।
ज्ञात हो कि इस सनसनीखेज मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह हत्यारा कोई मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति है, जो खुद को किसी दिव्य शक्ति का अवतार समझ रहा है? या फिर यह किसी बड़े अपराधी गिरोह की साजिश है। फिलहाल, गांव के लोग खौफ में जी रहे हैं। पुलिस को चुनौती अब न सिर्फ आरोपी को पकड़ने की है, बल्कि इस डर के माहौल को खत्म करने की भी है। क्या पुलिस इस रहस्यमयी हत्यारे को रोक पाएगी, या फिर गांव में एक और खून बहने वाला है? अगली वारदात से पहले क्या पुलिस इस खूनी साये को पकड़ पाएगी? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।