Chhattisgarh News

रायगढ़ पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी107 पुलिसकर्मियों का तबादला

रायगढ़ पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी107 पुलिसकर्मियों का तबादला

रायगढ़ : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समाप्त होते ही रायगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने विभाग में व्यापक प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 107 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादला सूची में 2 उप निरीक्षक, 5 सहायक उप निरीक्षक, 16 प्रधान आरक्षक और 84 आरक्षक शामिल हैं। यह कदम पुलिस प्रशासन में कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।IMG 20250131 WA0011 7 - IMG 20250131 WA0011 7

*प्रशासनिक कसावट की तैयारी :*

चुनाव के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह तबादला आदेश जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक मजबूती और सुचारु पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानांतरित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द ही उनके नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।Screenshot 2025 02 28 11 01 26 56 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 - Screenshot 2025 02 28 11 01 26 56 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914Screenshot 2025 02 28 11 02 27 00 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 - Screenshot 2025 02 28 11 02 27 00 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914Screenshot 2025 02 28 11 03 19 33 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 - Screenshot 2025 02 28 11 03 19 33 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

*पुलिसिंग में सुधार की कवायद :*

रायगढ़ पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम से जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सख्ती और पुलिसिंग में सुधार की संभावना जताई जा रही है। प्रशासनिक तबादलों के माध्यम से पुलिस व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह एवं प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक स्तर पर बदलाव संभव हैं, जिससे पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके।Screenshot 2025 02 28 11 04 08 07 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 - Screenshot 2025 02 28 11 04 08 07 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles