तिल्दा के स्वर्गीय श्री ररूहा राम वर्मा शा पू मा शाला मे फायलेरिया उनमुलन शिविर का हुआ आयोजन बाटे दवाईयां
तिल्दा के स्वर्गीय श्री ररूहा राम वर्मा शा पू मा शाला मे फायलेरिया उनमुलन शिविर का हुआ आयोजन बाटे दवाईयां
तिल्दा नेवरा :
छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के स्वर्गीय श्री ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में फाइलेरिया व कृमि मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से राम पंजवानी, नरेंद्र शर्मा , ईश्वर यदु पार्षद ,मनोज निषाद मंडल अध्यक्ष भाजपा ,विनोद नेताम पार्षद, रानी सौरभ जैन पार्षद, अमरजीत पासवान, कुसुम निषाद प्रभा यादव तीजन नौरंगे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉक्टर पैकरा मैम डॉक्टर ममता सोनानी संकुल प्राचार्य डॉक्टर राजेश चंदानी व वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र जेहोआश के उपस्थिति में मनाया गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में डॉक्टर पैकरा मैम व सुनानी मैम के द्वारा फाइलेरिया व कृमि बीमारी के कौन-कौन से लक्षण होते हैं। इनसे होने वाली बीमारी व उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह तक चलने की बात कही गई।
इस अवसर पर मितानिन दीदियों के द्वारा विशेष कैंप लगाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। अत: समस्त नागरिक विशेष कैप में जाकर अवश्य फाइलेरिया की दवाई खाये और फाइलेरिया जैसे बीमारी से बचने की सलाह दी गई।
अवगत हो की इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन के द्वारा अपील की गई की फाइलेरिया की टेबलेट लेने से हाथी पांव जैसे बड़े बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पार्षदों को पौधा लगा गमला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक विनोद वर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता रानी जेहोआश, लक्ष्मी देवी वर्मा ,अनिल निर्मलकर ,सविता वर्मा, कामिनी देवांगन व संध्या वर्मा का विशेष योगदान रहा।