
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन दिनांक 4 मार्च 2025 को कार्यालय जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा में किया जाना प्रस्तावित है।

बता दे कि इस अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11:00 से लिया जाएगा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
जिसमे निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में केवल नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गोपनीय रूप से मतदान करेंगे।
इस कार्य को संपन्न करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है एवं सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है।