
Political News
तिल्दा के 592 विद्यार्थियों ने दी 12 वी की परिक्षा रानी सौरभ जैन ने सभी का किया हौसला अफजाई
तिल्दा नेवरा : समाजसेवी रानी सौरभ जैन ने स्कूल जाकर छात्र छात्राओं की हौसला बढ़ाई और दी शुभकामना छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत 1 मार्च को तिल्दा अंतर्गत 17 सेंटरों में कूल 2073 स्टूडेंट ने 12 वी की परिक्षा दी वही तिल्दा के 3 सेंटरो में 592 विद्यार्थियों ने परिक्षा में भाग लिया। जिसमे परिक्षा के पहले नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन द्वारा पेन वितरण कर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
