
तिल्दा नेवरा ।छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा का कल 4 मार्च मंगलवार निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ।

बता दे कि तिल्दा नेवरा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के इस चुनाव में 2 दमदार प्रत्याशी आमने सामने थे। मजेदार यह रही कि दोनों प्रत्याशी भाजपा समर्थित थे। इस चुनावी समर मे अध्यक्ष के लिए सर्वप्रथम शिवशंकर वर्मा अपने 12 सदस्यों के साथ पहुंचे। तो दुसरी तरफ टिकेश्वर मनहरे अपने 13 सदस्यों को लेकर उपस्थित हुए।तत्पश्चात चुनाव कराया गया ।
गौरतलब हो कि इस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजार किया गया था । सुरक्षा के मद्देनजर जांच पड़ताल और निर्वाचन प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही सदस्यों को अंदर जाने दिया गया। किसी भी अन्य को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान एडिशनल SP कीर्तन राठौर, CSP केशरी नंदन नायक सहित CSP, कई थानेदारों सहित भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल के द्वारा पुरी शाति व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न कराया गया।
ज्ञात हो कि 1 वोट से हुआ जीत हार का फैसला तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत के 25 सदस्य वोटों में से 13 वोट टिकेश्वर मनहरे को मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी शिवशंकर वर्मा को 12 मत। एक मत से टिकेश्वर को विजयी घोषित किया गया।वही जो अध्यक्ष पर पराजित होने के बाद फिर उपाध्यक्ष के लिए लड़ा उसमे भी उसे मिली हार।अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद दोपहर को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रकिया प्रारंभ की गई। जिसमें अध्यक्ष के लिए पराजित प्रत्याशी शिवशंकर वर्मा ने भी उपाध्यक्ष के लिए भी नामांकन दाखिल किया। शाम को 5 बजे उपाध्यक्ष पद का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमे श्रीमती दुलारी सुरेन्द्र वर्मा को विजयी घोषित किया गया। चुनाव में दुलारी वर्मा को 13 मत और शिव शंकर वर्मा को 12 मत प्राप्त हुए।
ज्ञात हो कि पुरी निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जिन्हों ने जीत हासिल की उनके द्वारा विजय रैली निकाली गई। खुली जीप में अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, उपाध्यक्ष दुलारी वर्मा सहित अन्य जनपद सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की गई।इस बीच पुलिस बल की भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।