
शैल महेन्द्र साहू जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार के रूप में प्रदेश भर मे है चर्चा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की तिथियां घोषित होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी अंतिम पढाव पर है। जिसमे पुरे प्रदेश भर मे राजधानी रायपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष के दौर मे एक ही नाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से अप्रत्याशित जीत हासिल कर इतिहास रचने वाली श्रीमती शैल महेन्द्र साहू का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।क्योंकि उन्होंने जिला पंचायत के अयसे जगह जो क्षेत्र क्रमांक 6 से 9000 हजार वोटो से अप्रत्याशित जीत हासिल किया। जहां से बलौदाबाजार विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी ने इसी क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत हासिल कर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कीये थे। वही बीजेपी के अधिकृत श्रीमती अनुराधा वर्मा को इसी क्षेत्र से लडाया गया। जिसका प्रचार स्वयं मंत्री टंकराम वर्मा जी ने किया था।

बता दे कि श्रीमती शैल महेन्द्र साहू पूर्व से ही जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप अपनी तैयारी कर रहे थे। जिसके तहत हर गांव मे जिनके यहां भी यदि पुत्री जन्म लेती है। तो उसके सम्मान मे श्रीमती शैल महेन्द्र साहू के द्वारा नकद 1101 रुपए सहयोग स्वरूप दिया जाता है। वही जीनके यहां भी दशगात्र या शोक के काम होता है। तो उनको भी 1101 रुपए व 50 किलो चांवल सहयोग स्वरूप दिया जाता है। वही जहां भी रामायण, महाभारत, श्रीमदभागवत, श्री रामलिला, व गांवो में क्रिकेट प्रतियोगिता आदि पर भी भरसक सहयोग आर्थिक रूप से दिया जा रहा है। इस के आलावा श्रीमती शैल महेन्द्र साहू गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से भी संबंद्ध है। जिसके तहत वह अवसरों पर जनता को सादा जीवन उच्च विचार की संदेश दिया करते रहे है। इस प्रकार से श्रीमती शैल महेन्द्र साहू किसी भी राजनीतिक लाभ के पद मे न रहते हुए भी अयसा जनता के बीच समाजसेवी के रूप में काम करते आरहे है। यह उन लोगो के लिए बहुत बडा सीख देने जैसा है। जो राजनीतिक व लाभ के पद पर होते हुए भी अयसा नही कर सके। और यदि किये भी है। तो अपना पराया, जाति धर्म, पार्टी के आधार पर करते रहे हैं।

गौरतलब हो कि श्रीमती शैल महेन्द्र साहू की इस संघर्षपूर्ण व समाजसेवी भावनाओं को देखते हुए। अब जिला पंचायत रायपुर की जनता हरहाल मे जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शैल महेन्द्र साहू को ही देखना चाहते हैं। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता व देवतुल्य जनता इस कामना को ले कर प्रयासरत हैं।अब देखना यह है कि कुछ ही दिन शेष है। परिणाम सबके सामने होगा। शैल महेन्द्र साहू जनता के दिलो में जैसे है। वैसे ही अपने सेवाभावी कामो से बने रहेगे। अयसी विश्वास जताया जा रहा है।