Political News

नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन द्वारा संकुल BNB नेवरा मे कराया स्कूल में नेवता भोज

तिल्दा नेवरा : नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन द्वारा अपनी जीत की खुशी स्कूली बच्चों के बीच नेवता भोज करा कर मनया गया। जिसमें नगर के बी एन बी संकुल के प्रत्येक स्कूल में नेवता भोज कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को फल चॉकलेट व पेन वितरित किया गया।

img 20250305 wa00252394931908403505533 - img 20250305 wa00252394931908403505533

बता दे कि नेवता भोज कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा पार्षद ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद नरेंद्र शर्मा ,रामकुमार वर्मा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के दास, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लिकेश्वर प्रसाद जाहिरे ,संकुल प्राचार्य डॉक्टर राजेश चांदनी, brcc संतोष शर्मा सर उपस्थिति रहे।

img 20250305 wa00266293850127451151539 - img 20250305 wa00266293850127451151539

ज्ञात हो कि नगर के समस्त स्कूलों को नेवता भोज कराने पर बांस टाल स्कूल ,हेमू कालानी स्कूल, वार्ड क्र 06 के स्कूल ऐन डी नेवरा क्रमांक 2 व RRV नेवरा क्रमांक 01 के समस्त प्रधानपाठको द्वारा रानी सौरव जैन को मैमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर चन्द्रकला वर्मा को ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर विनोद वर्मा द्वारा मेमेंटो को देकर सम्मानित किया गया। नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर के दास को संकुल प्राचार्य डॉक्टर राजेश चांदनी सर द्वारा में मेमे़टो देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles