Chhattisgarh News

विधानसभा सीतापुर 100 बिस्तरीय अस्पताल को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने उठाये सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चल रहे इस विधानसभा सत्र में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र की हर समस्या को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं।
वह उन सभी विषयों को विधानसभा सत्र में रख रहे हैं। जो जन सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं। जीसे लेकिन आज उन्होंने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में अपना प्रश्न रखा। जहा यह हॉस्पिटल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य हॉस्पिटल है।वही पूरे क्षेत्र के लोग उपचार हेतु पहुंचते हैं।

img 20250306 wa0012299147595958980560 - img 20250306 wa0012299147595958980560

बता दे कि उनके अनुसार
इसकी उपयोगिता को देखते हुए। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस हॉस्पिटल को सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप मे विस्तारित करवा कर उसके सेटअप के विषय में आज विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के पास प्रश्न रखा।
उनके अनुसार सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनता की सुविधा के लिए सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विस्तारित कर दिया गया है।
क्या सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में मरीजों के लिए वह सारी सुविधा उपलब्ध है। सौ बिस्तरीय अस्पताल में जो सुविधा डॉक्टर,अन्य स्टाफ,एवं उपचार उपकरण, वही हॉस्पिटल में उपलब्ध है और क्या उनका उपयोग हो रहा है।

img 20250306 wa00114852811003580818610 - img 20250306 wa00114852811003580818610

इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हॉस्पिटल में उपलब्ध डॉक्टर,
अन्य स्टाफ,टेक्नीशियन और सेटअप की जानकारी प्रदान कीये।
जिसमें उन्होंने सीतापुर में विस्तारित सौ बिस्तरीय अस्पताल के लिए जरूरी डॉक्टर,अन्य स्टाफ, टेक्नीशियन और सेटअप के विषय में जानकारी प्रदान किया।
और जो भी हॉस्पिटल के पद रिक्त हैं और सेटअप की कमी है। उनको आने वाले समय में पूर्ण करने की बात कही है।

ज्ञात हो कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सत्र में जनता से जुड़ी सभी बातों को सदन में गंभीरता से रखते हुए नजर आरहे है। आज के प्रश्न काल में उनकी और से सीतापुर में विस्तारित सौ बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर था। जो कि एक महत्वपूर्ण विषय है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles