Political News

रायगढ़ जनपद के ग्राम कलमी में नवनियुक्त सरपंच और पंचों ने लिया शपथ

रायगढ़ : जनपद पंचायत के ग्राम कलमी के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर शपथ लिया गया।जिसके साथ ही साथ ग्राम को सरकार के सभी योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का संकल्प उनके द्वारा किया गया। वही स्वच्छता को लेकर गांव को साफ सुथरा स्वच्छ गांव के रूप में देखने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ जन के उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया।

img 20250306 wa00302067808509783330029 - img 20250306 wa00302067808509783330029

इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच वंदना राइडर कंवर पंच शंभु कुमार चौहान पंच नंद कुमार कंवर पंच केवरा लहरें पंच कौशल्या बघेल पंच राजमती यादव पंच नीरा बाई संवरा पंच चंदा कंवर पंच सावन मति कंवर पंच देवकी कंवर पंच चंद्रावती पटेल पंच उतरा पटेल पंच सुकांती यादव पंच सुशीला कुर्रे और साथ ही साथ ग्राम पंचायत कलमी के गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

img 20250306 wa00285457289592643014470 - img 20250306 wa00285457289592643014470
img 20250306 wa0029194622751677433839 - img 20250306 wa0029194622751677433839

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles