
NITI बस्तर को 3 करोड़ का सौगात अब और बेहतर होगा छात्रो का समग्र विकास : मुख्यमंत्री साय जी
बस्तर : बस्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षित करने व विकास करने के लिए नीति आयोग ने शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने, सीखने को अधिक आकर्षक बनाने, शिक्षा प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग और शिक्षक-छात्र के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बस्तर जिले को ₹3 करोड़ का पुरस्कार दिया है, जिससे छात्रों का समग्र विकास हो रहा है।

बता दे कि यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि बस्तर जिले के स्कूली बच्चों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता ने जिले को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह पुरस्कार आकांक्षी जिलों में बुनियादी शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों की सफलता का भी प्रमाण है, जो हमें बस्तर में उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली विकसित करने और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा।

ज्ञात हो कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि छत्तीसगढ़ का हर जिला आगे बढ़े और हर छात्र शिक्षित हो।यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कहे।
