Educational News

NITI बस्तर को 3 करोड़ का सौगात अब और बेहतर होगा छात्रो का समग्र विकास : मुख्यमंत्री साय जी

बस्तर : बस्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षित करने व विकास करने के लिए नीति आयोग ने शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने, सीखने को अधिक आकर्षक बनाने, शिक्षा प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग और शिक्षक-छात्र के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बस्तर जिले को ₹3 करोड़ का पुरस्कार दिया है, जिससे छात्रों का समग्र विकास हो रहा है।

img 20250307 wa00251206084450554868171 - img 20250307 wa00251206084450554868171

बता दे कि यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि बस्तर जिले के स्कूली बच्चों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता ने जिले को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह पुरस्कार आकांक्षी जिलों में बुनियादी शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों की सफलता का भी प्रमाण है, जो हमें बस्तर में उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली विकसित करने और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा।

img 20250307 wa00261494264713786103407 - img 20250307 wa00261494264713786103407

ज्ञात हो कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि छत्तीसगढ़ का हर जिला आगे बढ़े और हर छात्र शिक्षित हो।यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कहे।

glwwi1xw4aavh q1682321691584875219 - glwwi1xw4aavh q1682321691584875219

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles