
तिल्दा नेवरा :- समीपस्थ क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य मे विजयी रहे। उनके द्वारा कल 6 मार्च को तिल्दा ब्लाँक के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मढी, देवगाँव, कोदवा, में जीत के बाद भव्य आभार रैली बाजा गाजा के साथ आभार रैली किया गया ।

बता दे कि इस अवसर पर जिसमे मुख्य रूप से नव निवाँचित जनपद सदस्य संध्या दीपक धुरंधर एवँ दीपक धुरंधर जो की ग्राम कोदवा के पूर्व सरपंच रह चुके है। वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। वही वे वर्तमान में ग्राम बरतोरी सोसाइटी से मंडी अध्यक्ष भी है।

इस अवसर पर सभी ग्राम के
सरपंचों की उपस्थिति रही। जिसमे ग्राम मढी से कल्याणी प्रदीप मेहर,कोदवा निर्मला नायक ,देवगाँव युगल किशोर वर्मा , जंजगीरा से गायत्री, एवँ सभी पंच और सभी ग्रामवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।