Political News

ढाबाडीह मे नवनिर्वाचित गिरधर साहू व पंचों ने विधिवत लिया शपथ

सिमगा (ओंकार साहू) : बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाडीह में 7 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें ग्राम ढाबाडीह के नवनिर्वाचित सरपंच व सभी पंचों को सचिव टापेश्वर ध्रुव के द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया।जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो ने अपना शपथ ग्रहण किया। जिसमे यहा के इस शपथ ग्रहण समारोह में गांव सभी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

img 20250308 wa00071598386722090949826 - img 20250308 wa00071598386722090949826

बता दे कि ग्राम पंचायत ढाबाडीह के नवनिर्वाचित सरपंच गिरधर साहू ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए। कहा की ग्राम पंचायत ढाबाडीह की संपूर्ण विकास के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है।जिसमे
गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वही जितने भी मूलभूत सुविधाएं है। ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित गिरधर साहू ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए। कहा की वे गांव के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles