
तिल्दा नेवरा : आज छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मंत्रालय के द्वारा आधिसूचना जारी किया गया है। जिसमे कार्यालय, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवर, जिला-रायपुर (छ०ग०
0 0पं0/निर्वा0/: 0/2024-25, तिलदा नेवरा दिनांक 03.03.2025, मानक क्रम प्रति 14
श्री श्रीमती / सुश्री
निर्वाचित अध्यक्ष / पार्षद वार्ड क्रमांक नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवरा जिला-रायपुर (छ.ग.)
विषय :-शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान के संबंध में।
संदर्भ :-छ.ग. शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ 1-3/2025/18 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.02.2025 एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रायपुर (छ.ग.) का आदेश क्रमांक / 1393/स्था./न.पा.आ. निर्वा./2025 रायपुर, दिनांक 03.03.20251

बता दे कि इस विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के अनुक्रम में लेख्य है कि छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 55-(क) में दिये गये प्रावधान के अनुसार नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण का शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान कार्यक्रम दिनांक 09.03.2025 रविवार को समय शाम 05:00 बजे नगर पालिका कार्यालय प्रांगण वार्ड क्रमांक 13 तिल्दा नेवरा में आयोजित किया गया हैं।
अतः कृपया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।
प्राधिकृत अधिकारी नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी तिल्दा नेवरा, जिला-रायपुर (छ.ग.) तिल्दा नेवरा दिनांक 03.03.2025
पृ० क्रमांक / 1194//न०पं०/ निर्वा०/2024-25 प्रतिलिपि :-
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-रायपुर की ओर सूचनार्थ संप्रेषित।
- मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवर, जिला-रायपुर (छ.ग.) की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।यह अधिसूचना प्राधिकृत अधिकारी नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी तिल्दा नेवरा, जिला-रायपुर (छ.ग.)के द्वारा जारी किया गया।