
साहू समाज युवा प्र कार्य. अध्यक्ष सतीश साहू ने कर्मा जयंती पर शुष्क दिवस घोषित करने की मांग कीये
सिमगा (ओंकार साहू) : तेलीक समाज की आराध्य देवी भक्त कर्मा माता की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार से एकदिवसीय शुष्क दिवस घोषित कर सभी शराब की दुकानों और होटलों में बार को बंद करने की मांग छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश साहू ने की हैं। जैसा कि कई अन्य दिनों में किया जाता है। जिसमे “गुरु घासीदास जयंती, गांधी जयंती, महावीर जयंती आदि। इन सब पर शराब की दुकानें और होटलों से जुड़े बार बंद किये जाते हैं। इसी तरह आगामी 25 मार्च को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के सभी शराब दुकानों को बंद रखने की मांग सरकार से कीया है ।

बता दे कि छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश साहू ने बताया कि माता कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं। परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी। जहां भक्त कर्मा माता की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। भक्त मां कर्मा देवी का जन्म पापमोचनी एकादशी के दिन चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को हुआ था। उन्होंने अपनी भक्ति से साक्षात श्रीकृष्ण के दर्शन किए और जगन्नाथपुरी में बहुत समय तक समुद्र के किनारे रहकर अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई थी।
गौरतलब हो कि भक्त माता कर्मा ने अपने तन, मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वालीं रही है। अयसे कर्मादेवी दीन-दु:खियों के प्रति दया भावना रखती थीं। इस वर्ष 25 मार्च 2025 को साहू तेलीक समाज की आराध्य देवी भक्त कर्मा माता जन्मजयंती उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा।इस अवसर पर समाज के लोगों से भी यह निवेदन किया गया है कि शराब का सेवन न करे। वही उनके द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से यह अपिल किये हैं कि इस दिन शुष्क दिवस घोषित कर शराब दुकाने बंद करवाई जाये।