
Chhattisgarh News
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया
रायपुर : आज निवास में हमारे पथ प्रदर्शक, सनातन के ध्वजवाहक, हिंदू हृदय सम्राट, कुमार साहब दिलीप सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्पार्चन और पूजन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया।

प्रखर राष्ट्रभक्त और छत्तीसगढ़ की अस्मिता के रक्षक स्व. श्री दिलीप सिंह जूदेव जी का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनके नेतृत्व में घर वापसी अभियान एक ऐतिहासिक आंदोलन बना, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परंपरा से जोड़ने का कार्य किया। उनकी दृढ़ता, निडरता और ओजस्वी नेतृत्व आज भी हम सभी को प्रेरित करता है।

इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जी भी उपस्थित रहीं।