Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया

रायपुर : आज निवास में हमारे पथ प्रदर्शक, सनातन के ध्वजवाहक, हिंदू हृदय सम्राट, कुमार साहब दिलीप सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्पार्चन और पूजन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया।

img 20250308 wa00034975779598195438703 - img 20250308 wa00034975779598195438703

प्रखर राष्ट्रभक्त और छत्तीसगढ़ की अस्मिता के रक्षक स्व. श्री दिलीप सिंह जूदेव जी का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनके नेतृत्व में घर वापसी अभियान एक ऐतिहासिक आंदोलन बना, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परंपरा से जोड़ने का कार्य किया। उनकी दृढ़ता, निडरता और ओजस्वी नेतृत्व आज भी हम सभी को प्रेरित करता है।

img 20250308 wa00022948224056359741408 - img 20250308 wa00022948224056359741408

इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जी भी उपस्थित रहीं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles