Chhattisgarh News

चार नए महिला थाना शुरू, पुलिस बल को और मजबूत करने पर जोर

रायपुर, 10 मार्च – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में उपनिरीक्षक संवर्ग के 840 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल की क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सुरक्षा, शांति और विश्वास बनाए रखना भी उनका दायित्व है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। तकनीकी संसाधनों और आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से पुलिस बल को अधिक कुशल बनाया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पुलिस बल के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री साय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्दी केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज की सेवा और सुरक्षा का प्रतीक भी है। उन्होंने नव नियुक्त अधिकारियों से ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की।WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.16.05 4bbca139 - WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.16.05 4bbca139

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जशपुर, रायगढ़, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में नए महिला थानों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन थानों के माध्यम से महिलाओं को बेहतर सुरक्षा और त्वरित न्याय प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस बल को और सक्षम बनाने के लिए सरकार आधुनिक प्रशिक्षण, तकनीकी उन्नयन और उन्नत हथियारों पर ध्यान दे रही है।

पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम ने नव नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके करियर की एक नई शुरुआत है, जिसमें अनुशासन और उच्च मनोबल आवश्यक है।

इस अवसर पर आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.16.05 9f551296 - WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.16.05 9f551296

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles