Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सरायपाली इकाई की मासिक बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर चर्चा

सरायपाली, 09 मार्च : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सरायपाली इकाई की मासिक बैठक आज वन विभाग रेस्ट हाउस, सरायपाली में संपन्न हुई। यह बैठक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष श्री बलराज नायडू की अनुशंसा पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूत रणनीति पर गहन चर्चा की गई।red simple modern halftone breaking news email header 20250310 103820 0000358313124554892010 - red simple modern halftone breaking news email header 20250310 103820 0000358313124554892010

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को अधिक प्रभावशाली एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान जिले में पत्रकारों के हितों और सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी इरफान शेख ने संगठन के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए काम करना है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का प्रयास करें।

ब्लॉक उपाध्यक्ष नृपनिधि पांडेय ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हित में कई अहम कदम उठाए जाएंगे।

ब्लॉक सचिव अजय चौहान ने बैठक के दौरान संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संगठन के सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.35.21 f087c9b8 - WhatsApp Image 2025 03 10 at 22.35.21 f087c9b8

बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों में ब्लॉक सहसचिव सुरोतीलाल लकड़ा, मीडिया प्रभारी आयुष साहू, गोपाल लहरिया, अभिनय शाह, सुनील महापात्र, फागुलाल रात्रे, गणेश दास, झाषांक नायक, झनन कुमार प्रेमी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और संगठन के विस्तार हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई।

बैठक के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक का समापन संगठन के उद्देश्य एवं भावी योजनाओं के प्रति संकल्पबद्धता के साथ किया गया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles