स्कांन समूह द्वारा रायपुर में किया गया भव्य धार्मिक आयोजन
रायपुर : 29 मार्च को रायपुर में स्काँन समूह प्रचार केन्द्र द्वारा धार्मिक सर्वसमाज के सहयोग से आयोजित किया गया।
स्काॅन समूह आज विश्व मे किसी पहचान की मोहताज नही।यह धार्मिक संस्था आज पूरे विश्व मे कृष्ण भक्त के रूप मे जाना जाता है। वही इनके कार्यक्रम की रुपरेखा व इनके द्वारा किया गया आयोजन को भव्यता के साथ इसमे इनके सदस्यो के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल होकर उक्त कार्यक्रम के लिए अपने को धन्य मानते है। इस इस्कॉन संस्था की प्रमुखकर्ता श्रीमती किरण साहू जो रायपुर साहू समाज सध की उपाध्यक्ष भी है। साथ ही इनकी पती श्री सजय साहू का भी सहयोग महत्वपूर्ण रहता है।
बता दे कि इस कार्यक्रम की शुरूआत ऊट मे सवार इस संस्था के प्रभोओ को बैठाकर प्रवेश कराया गया उसके बाद महाआरती के पश्चात विविध कार्यक्रम के तहत नाटय मंच व डांस आदि प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से पधारे सभी सदस्यो को मंत्रमुग्ध व तालियो से स्वागत व बधाई दिये । तत्पश्चात भगवान को भोग के रूप में लगभग 250 विभिन्न व्यंजनों को चढाया गया। यहां के इस आयोजन मे फूलो की होली के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित सफलता से सम्पन हुये। इस भव्य कार्यक्रम का मंच सचालन श्रीमती किरण साहू व्दारा किया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ के राष्टीय साहू महिला समिति से श्रीमती ममता साहू व इनकी पूरी महिला टीम के साथ अन्य जिलो से भी सदस्य लोगों की उपस्थिति रही। वही इस फूलो की होली का आनन्द लेने हजारो की संख्या मे।हमे लोग पधारे रहे। वही इसमे शामिल होने वालो मे राजेन्द्र कुमार साहू के साथ विष्णु साहू, नेहा साहू रहे ।
इस अवसर पर रचनात्मक समाज सेवा कार्यो के लिए मुख्य अतिथियो को तुलसी का पौधा व भगवान चैतन्य महाप्रभु की पुस्तक भेट किये। इस प्रकार यह संगठनात्मक संस्था जो सबके साथ संस्था विकास के लिए सोच को बढावा देती है ।
अंत मे महा प्रसादी भोग भडारे का आयोजन भी किया गया था। जिसके बाद इस सफल कार्यक्रम का समापन श्रीमती किरण साहू व्दारा अभार व्यक्त के साथ किया गया। समाज मे अयसे कई पुरूष महिलाऐ है। जो अपने सोच व कार्य शैली से संगठन को एक ऊंचाई प्रदान के साथ ही। नये युग के सदस्यो को जोडने व उनके कार्यक्षमता का उपयोग कर एक दिशा व अन्य समाज से आगे खडे रखने की क्षमता रखते है।
वही इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी 5 अप्रैल को छत्तीसगढ राज्य के सभी सिनेमा घरो मे धार्मिक फिल्म मां कर्मा रिलीज हो रहा है। जीसे आप सभी सपरिवार देखे और दिखाये। यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ द्वारा दिए गए ।