सब्जी मंडी डुमरतराई मे दुसरे दिन भी कर्मा जयंती पर भोग-भंडारे का आयोजन किया गया
रायपुर 6 अप्रैल : को श्रीराम थोक सब्जी मंडी डूमर तराई में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम सदस्यो व्दारा मां पर माला अर्पण व आरती के साथ प्रसादी भोग लगाया गया । जिसमें मंडी के समाज सदस्यो के अलावा अन्य समाज के सदस्यों का सहयोग व उपस्थिति भरपूर रहा है।
जिसमें श्री गज्जू दाऊ के साथ श्री मोहित प्रीतम दास, सेवक भाई, लालू भाई, राजा भाई, हर्ष भाई,अनिल लखू भाई , सुशील साहू, सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, दिनेश साहू,चिराग साहू , सुरेश, चेतन साहू, गिरिश साटोने तेली, विक्की, आरीफ, एक मात्र महिला सदस्य श्रीमती सोनिया साहू आदि सदस्यो के साथ डां रितेश साहू मंडी पंहुचकर। कर्मा जयन्ती पर इस महा प्रसादी भडारे मे अपनी सेवा दिये व प्रसाद ग्रहण किये। साथ मे श्री राजेन्द्र कु साहू का सहयोग मिला। सभी साहू समाज के लिए प्रफुलित करने वाला क्षण रहा ।
बता दे कि यह यहां के लिए जंयती पर्व का दूसरा वर्ष रहा व भंडारा का तीसरा साल रहा है। वैसे मंडी मे हर साल पाच छै बार भंडार हो जाता है । यह सब कार्यक्रम समाज के आपसी भाईचारे के साथ एक परिवार के रूप मे एक दूसरे का सहयोग करना हर कार्यक्रम मे यहि सबकी पूजी है। खासकर युवा सदस्यो का जो नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ जैसे संस्था के रचनात्मक कार्यो मे अपनी पहचान व जमीनी पकड बनाते जा रहे है। जिससे भी जुडे है जितनी तारीफ किया जाये उसके लिए शब्द कम पड जायेगे।
इस भंडारे मे सभी सदस्यो का सहयोग प्रत्यक्ष व अप्रत्क्षय से सहयोग रहे है। यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग ।नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ ।