Latest News
छत्तीसगढ सरकार की बडी पहल समय सीमा में अब होगा राजस्व प्रकरणों का निराकरण
रायपुर 7 अप्रैल : छत्तीसगढ़ सरकार जब से सत्ता सम्हाली है तब से विकास पर विकास होरहा है। सरकार जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से लेकर, सुविधाजनक बनाने का प्रयास निरंतर करने मे जुटी हुई है।
बता दे कि इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसमे :
● अविवादित श्रेणी के मूल मामले – 90 कार्य दिवस में
● विवादित श्रेणी के मूल मामले – 180 कार्य दिवस में
● अपील/ पुनरीक्षण / पुनर्विलोकन के मामले – 180 कार्य दिवस में
लोकहित में संकल्पित होकर कार्य रही है – आपकी छत्तीसगढ़ सरकार।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा प्रेष कांफ्रेंस के माध्यम से दिया है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now